34. शिमला समझौता कब हुआ।
भारत और पाकिस्तान के बीच दो जुलाई 1972 को शिमला समझौता साइन हुआ था. भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के उस समय के पीएम जुल्लिफकार अली भुट्टो के बीच यह समझौता ऐसे समय में साइन हुआ जब दोनों देश दिसंबर 1971 को एक युद्ध से गुजर चुके थे.
शिमला समझौता कब और किन किन देशों के बीच हुआ? 2 जुलाई 1972 को प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो द्वारा हस्ताक्षरित शिमला समझौता 1971 के युद्ध के परिणामों को उलटने की मांग वाली एक शांति संधि से कहीं अधिक था।