भारतीय जागृति का जनक किसे कहा जाता है ?
भारतीय जागृति का जनक राजाराम मोहन राय को कहा जाता है। इन्हें “आधुनिक भारत के निर्माता” और “आधुनिक भारत के पिता” और “बंगाल पुनर्जागरण के पिता” के नाम से भी जाना जाता था। राजाराम मोहन राय ने अगस्त, 1828 में कलकत्ता में 'ब्रह्रा समाज' नामक समाज सुधार संस्था की स्थापना की। लैटिन, यूनानी, फ्रांसीसी, अंग्रेजी एवं हिब्रू भाषाओं के ज्ञाता राजाराम मोहन राय ने आधुनिक पाश्चात्य शिक्षा का समर्थन करते हुए मूर्तिपूजा तथा अवतारवाद का विरोध किया। इन्होंने 'संवाद कौमुदी' का संपादन किया तथा 'मिरातुल अखबार' का प्रकाशन किया।