फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम बताइए
फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम क्या है, यदि बाएं हाथ के अंगूठे तथा उसके पास के दोनों अंगुलियों को इस प्रकार फैलाया जाए कि तीनों एक-दूसरे के लंबवत रहे, तब इस स्थिति में यदि प्रथम उंगली चुंबकीय क्षेत्र (magnetic field) की दिशा को तथा बीच की उंगली प्रवाहित धारा की दिशा को प्रदर्शित करे, तो अंगूठा चालक पर लगने वाले बल की दिशा को प्रदर्शित करेगा।