किस भाषा के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे
औरंगजेब बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे। अकबर के शासन काल के ग्यारहवें वर्ष में पहली बार मनसब प्रदान किए जाने का संदर्भ प्राप्त होता है। मनसब कोई पदवी या पद संज्ञा नहीं थी बल्कि इससे किसी व्यक्ति या अमीर की स्थिति का बोध होता था। औरंगजेब के शासन काल में मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे। औरंगजेब के समय में हिन्दू मनसबदारों की संख्या लगभग 33% थी, जबकि शाहजहां के समय में यह मात्र 24.7% थी।