सिन्धु नदी का उद्गम होता है- [SSC, 2011] (a) हिन्दुकुश पर्वतमाला से (b) हिमालय पर्वतमाला से (c) कराकोरम पर्वतमाला से (d) कैलाश पर्वतमाला से
D.कैलाश पर्वत माला से। सिन्धु नदी का उद्गम स्थल, तिब्बत के मानसरोवर के निकट सिन-का-बाब नामक जलधारा माना जाता है। इस नदी की लंबाई प्रायः 2880 किलोमीटर है। यहां से यह नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच बहती है। नंगा पर्वत के उत्तरी भाग से घूम कर यह दक्षिण पश्चिम में पाकिस्तान के बीच से गुजरती है और फिर जाकर अरब सागर में मिलती है