निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि सेक्स हॉर्मोन्स का स्रावित रती है? (a) एड्रिनल ग्रंथि (b) थायराइड ग्रंथि (c) पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि (d) तैल (सेबेशियस) ग्रंथि
उत्तर-(a) व्याख्या:- अधिवृक्क (Adrenal) वृक्कों के अग्र सिरों पर टोपी के आकार की एक संरचना होती है इसके दो भाग कोर्टेक्स एवं मेड्यूला होते है। कॉर्टेक्स के लगभग 30 हॉर्मोन्स में कार्टिसोन, कॉर्टिकोस्टेशन, एंड्रोजेन्स, एस्ट्रोजेन्स आदि लिंग हार्मोन प्रमुख हैं।