44 वें शतरंज ओलंपियाड2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा
भारत (India) आगामी 44 वें विश्व शतरंज ओलंपियाड 2022 (44th World Chess Olympiad 2022) की मेजबानी (Host) करेगा। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एफएआईसी) (All India Chess Federation (FAIC)) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन चेन्नई में किया जाएगा। एआईसीएफ ने ट्वीट किया, “यह अब आधिकारिक है … भारत चेन्नई में 44 वें विश्व शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी करेगा !!”