जानुफलक का दूसरा नाम है ? (a) जत्रुक (क्लेविकल) (b) जान्विक (पटेल्ला) (c) बहिः प्रकाष्टिका (रेडियम) (d) जोड़
उत्तर-(b) व्याख्या:- जानुफलक का दूसरा नाम जान्विक (पटेल्ला) है जो प्रत्येक घुटने पर आगे की ओर स्थित एक छोटी, त्रिकोणाकार सी हड्डी होती है जो एक कंडरा में कैल्सिकरण के कारण बनती है। ऐसी हड्डी को सिस्माइंड हड्डी कहते हैं। यह घुटने की संधि की सुरक्षा करती है और घुटने के मुड़ने में सहायता करती है।