रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन होता है?
हीमोग्लोबिन रुधिर की लाल रक्त कणिकाओं में पाया जाने वाला प्रोटीन है, जिसमें लोहा पाया जाता है। यह टेट्रामेर प्रोटीन होता है जिसमें 4 श्रृंखलाएं c2 B2 होती है। 0 में 141 अमीनो एसिड तथा B में 146 अमीनो एसिड होती है। हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन (0.) को अवशोषित कर गहरे लाल रंग का 'ऑक्सी हीमोग्लोबिन नामक अस्थायी यौगिक बनाता है जो खंडित होकर ऑक्सीजन छोड़ देता है और यही ऑक्सीजन शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचती है व CO, को वापस लाती है।