दिल्ली सल्तनत में इक्तेदारी प्रथा चलाने वाला प्रथम शासक कौन था ?
दिल्ली सल्तनत में इक्तादारी प्रथा लगाने वाला प्रथम शासक इल्तुतमिश था।इक्तादारी प्रणाली वह प्रणाली थी जिसमें सुल्तानों ने अपने प्रशासनिक , सैनिक व भू राजस्व व्यवस्था का संगठन किया। दिल्ली सल्तनत की राजनैतिक व्यवस्था अपने पूर्वगामी राजपूत सामंती राज्य से भिन्न थी। यह भिन्नता दो तरह से दिखाई देती है। एक तो इक्ता अर्थात हस्तांतरण लगान अधिन्यास और दूसरे शासक वर्ग का स्वरूप।