सैयद वंश का अंतिम सुल्तान कौन था ?
सैयद वंश के अन्तिम शासक अलाउद्दीन आलम शाह ने स्वेच्छा से दिल्ली सल्तनत को 19अप्रैल 1451को बहलूल खान लोदी के लिए छोड़ दिया और बदायूं चले गये।
सैयद वंश का अंतिम शासक अल्लाउद्दीन आलमशाह था। इसने सत्ता पंजाब के जागीरदार बहलोल लोदी को सौंपी तथा स्वय बदायूं चला गया। इसकी साम्राज्य के बारे में एक कहावत भी थी-आलम से पालम तक सल्तनत का साम्राज्य।