user image

Deepika Deepika

Ssc & Railways
General Awareness
2 years ago

विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस कब मनाया जाता है?

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

Answer : 30 जनवरी Explanation : विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस 30 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मान्यता देने का प्रस्ताव संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इसे प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया। विश्व स्वास्थ्य सभा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की निर्णय लेने वाली संस्था है। उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) संक्रमण का एक समूह है जो अफ्रीका, एशिया और अमेरिका के विकासशील क्षेत्रों में हाशिये पर रहने वाले समुदायों में सबसे सामान्य है। NTD विशेष रूप से उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है, जहाँ लोगों के पास स्वच्छ पानी या मानव अपशिष्ट के निपटान के सुरक्षित तरीकों तक पहुँच नहीं है। आमतौर पर इन बीमारियों के अनुसंधान और उपचार के लिये तपेदिक, एचआईवी-एड्स और मलेरिया जैसी बीमारियों की तुलना में कम धन आवंटित होता है। NTD के उदाहरण सर्पदंश का ज़हर, खुजली, जम्हाई, ट्रेकोमा, लीशमैनियासिस और चगास रोग आदि हैं।

Recent Doubts

Close [x]