डेटा गोपनीयता दिवस कब मनाया जाता है?
Answer : 28 जनवरी Explanation : डेटा गोपनीयता दिवस 28 जनवरी को मनाया जाता है। डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) को मनाने का उद्देश्य व्यक्तियों को संवेदनशील बनाना और गोपनीयता प्रथाओं और सिद्धांतों का प्रसार करना है। यह गोपनीयता की संस्कृति बनाने के लिए सभी को अपनी गोपनीयता जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है। डेटा गोपनीयता दिवस वर्ष 2022 की थीम 'प्राइवेसी मैटर्स (Privacy Matters)' है।