संरा की आतंकवाद निरोधी समिति के अध्यक्ष कौन बने है? (A) टीएस त्रिमूर्ति (B) विकास स्वरुप (C) हर्षवर्धन श्रृंगला (D) विजय केशव गोखले
Answer : टीएस त्रिमूर्ति Explanation : संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) के अध्यक्ष टीएस त्रिमूर्ति बने है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद 5 जनवरी 2022 को ग्रहण किया।