आकाशवाणी के महानिदेशक कौन है 2022 (A) राजीव यादव (B) अनुपम अग्निहोत्री (C) एन वेणुधर रेड्डी (D) राहुल सचदेवा
Answer : एन वेणुधर रेड्डी Explanation : आकाशवाणी के महानिदेशक एन वेणुधर रेड्डी है। भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के 1988 बैच के अधिकारी एन वेणुधर रेड्डी ने 30 जून 2021 को आकाशवाणी के महानिदेशक (डीजी) का कार्यभार संभाला था। वर्तमान में आकाशवाणी समाचार के प्रधान डीजी के तौर पर कार्यरत एन वेणुधर रेड्डी को आकाशवाणी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पूर्व वह वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव और डीएवीपी में अतिरिक्त डीजी के तौर पर सेवा दे चुके हैं।