किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इस्तीफा देना पड़ा? (A) मालदीव (B) कनाडा (C) स्वीडन (D) आयरलैंड
Answer : स्वीडन Explanation : स्वीडन (Sweden) की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन (Magdalena Andersson) को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा। संसद में बजट प्रस्ताव पर एंडरसन की सरकार को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दो दलों की उनकी अल्पसंख्यक सरकार से एक दल अलग हो गया। मेगडालेना को ही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नई नेता चुना गया था। उन्हें स्टीफन लोफवेन (Stefan Lofven) की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया था। लोफवेन ने साल 2021 की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। एंडरसन इससे पहले वित्त मंत्री थीं।