जलवायु परिवर्तन की पहली मरीज किस देश की है? (A) ऑस्ट्रेलिया (B) अमेरिका (C) कनाडा (D) जापान
Answer : कनाडा Explanation : जलवायु परिवर्तन की पहली मरीज कनाडा की 70 वर्षीय महिला है। इस महिला की बीमारी के तौर पर उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों ने महिला के स्वास्थ्य की इस हालत के लिए साल 2021 के शुरू में कनाडा में घातक गर्मी और लू को जिम्मेदार बताया है। महिला का इलाज कर रहे कंसल्टिंग डॉक्टर केली मैरिट ने 10 साल में पहली बार मरीज का डायग्नोसिस लिखते समय जलवायु परिवर्तन यानी क्लाइमेट चेंज शब्द का इस्तेमाल किया। कनाडा में लोगों को कोरोना वायरस महामारी से जूझने के साथ-साथ जून 2021 में अब तक की सबसे खराब लू का सामना करना पड़ा। इसके बाद जंगल की आग के कारण चारों तरफ स्मॉग फैल गया। इससे हवा और भी जहरीली होती गई।