अकेले दक्षिणी ध्रुव पहुंचने वाली पहली भारतवंशी महिला कौन बनीं है?
जनवरी‚ 2022 में भारतीय मूल की ब्रिटिश सेना में कार्यरत कैप्टन हरप्रीत चंडी दक्षिणी ध्रुव (अंटार्कटिका) की अकेले यात्रा करने वाली पहली भारतवंशी एवं अश्वेत महिला बनीं। वह उत्तर पूर्व इग्लैंड में ब्रिटिश सेना की मेडिकल रेजिमेंट में कार्यरत हैं। 'पोलर प्रीत' के नाम से प्रसिद्ध‚ उन्होंने 40 दिनों में लगभग 1127 किमी.