मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।
सही उत्तर 10 दिसंबर है। Key Points 10 दिसंबर 1948 को मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा को स्वीकार कर लिया गया। मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाया गया एक अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेज है। UDHR सभी मनुष्यों के अधिकारों और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है। मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा को महासभा ने अपने तीसरे सत्र के दौरान पेरिस, फ्रांस में पैलेस डी चैलॉट में संकल्प 217 के रूप में स्वीकार किया था।