मैड काऊ रोग, जो विगत वर्षों में गायों के पगलाने के कारण बहुचर्चित रहा, इस कारक द्वारा फैलता है?
मैड काऊ डिसीज नाम की बीमारी तंत्रिका तंत्र से जुड़ी मानी जाती है- सांकेतिक फोटो (pixabay) कोरोना फैलने के शुरुआती दौर में कई तरह के पशुओं को इसके लिए जिम्मेदार माना गया. ये सही है कि जंगली या फिर पालूत पशुओं से भी इंसानों तक कई घातक संक्रमण पहुंचते रहे हैं. जैसे पक्षी पालने वाले लोगों को पैरट फीवर का खतरा रहता है.