वृक्कों द्वारा उत्सर्जन में बहिष्कार होता है मुख्यत?
शेष अपशिष्ट पदार्थ, मुख्यतः प्रोटीनयुक्त पदार्थ, उत्सर्जी (excretory) कहलाते है , क्योकि इनका बहिष्कार विशेष प्रकार के उत्सर्जी अंग करते हैं जो उत्सर्जी तंत्र बनाते हैं। उत्सर्जी अंगो द्वारा अपशिष्ट पदार्थो के बहिष्कार की क्रिया को उत्सर्जन (excretion) कहते हैं। वृक्क या गुर्दे (kidneys) प्रमुख उत्सर्जी अंग होते हैं।