राकेट चलाने में प्रयुक्त होने वाले ईंधन को कहते है?
राॅकेट ईंधन को प्रणोदक कहते हैं।रॉकेट में बहुलक के रूप में ठोस और द्रव्य इंर्धन का इस्तेमाल किया जाता है। राकेट में क्रायोजेनिक इंजन होता जिसमे सामान्यतः ईंधन लिक्विड हाइड्रोजन होता है , लिक्विड हाइड्रोजन का तापमान - 253 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहता और आक्सीकारक ( ऑक्सीजन ) होता है जिसका तापमान - 183 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहता है।