हाल ही मे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) किस दिन मनाई गई ? [A] 24 अप्रैल [B] 25 अप्रैल [C] 26 अप्रैल [D] 27 अप्रैल
पंचायती राज मंत्रालय हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाता है. 73वें संशोधन के तहत संविधान में भाग-9 जोड़ा गया था. जिसके अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की बात की गई है. साल 2010 से 24 अप्रैल को हर साल ये दिवस मनाया जा रहा है.