आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में निम्न मे से किस नदी पर 540 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना को मंज़ूरी दी है ? [A] झेलम [B] रवि [C] चिनाब [D] सतलज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड जिले में चिनाब नदी पर 45 अरब रूपए से अधिक लागत की 540 मेगावाट क्वार पनबिजली परियोजना के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इस परियोजना को चिनाब घाटी विद्युत परियोजनाएं प्राइवेट लिमिटेड कार्यान्वित करेगी।