पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है →
) जीवात्-जीवोत्पत्तिवाद ( Theory of Biogenesis ) :- फ्रांसिस्को रेड्डी ने 1668 में प्रयोगों के आधार पर सिद्ध किया कि जीव की उत्पत्ति जीव से ही संभव है निर्जीव वस्तुओं से जीव स्वतः उत्पन्न नहीं हो सकता है रेड्डी के पश्चात लैजरो स्पलैन्जानी (1770) और लुई पाश्चर (1864) ने जीवात्-जीवोत्पत्तिवाद की पुष्टि की।