74 वें संविधान संशोधन का सम्बन्ध निम्नलिखित में एस किस संस्था से है ? A.ग्राम पंचायत B.नगर पालिकाएं C.जिला परिषद D.कृषि उत्पाद बाजार समितियां
74 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1993 के अंतर्गत तीन प्रकार की नगरपालिकाओं: नगर पंचायत, नगर परिषद् और नगर निगम के गठन का प्रावधान किया गया है। शहरी स्थानीय निकायों के कार्यों, शक्ति और वित्त से संबंधित उनकी भूमिका को पुनः परिभाषित करने के लिए यह अध्याय जोड़ा गया है।