निम्न संवैधानिक संशोधनों में से कौन - से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित है ? A.6ठा और 22वां B.13वां और 38वां C.7वां और 31वां D.11वां और 42वां
7and 31CA भारत का संविधान (31वाँ संशोधन) अधिनियम, 1973 भारत के संविधान में एक और संशोधन किया गया। इस अधिनियम द्वारा अन्य बातों के साथ-साथ लोकसभा में राज्यों के प्रतिनिधित्व की अधिकतम संख्या 500 से बढ़कर 525 तथा केंद्रशासित प्रदेशों के सदस्यों की अधिकतम संख्या को 25 से घटाकर 20 किया गया।