संविधान के अधिकाँश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन - सी प्रक्रिया अपनाई जाती है ? A.साधारण बहुमत B.दो तिहाई बहुमत C.दो तिहाई बहुमत एवं राज्यों का अनुमोदन D.उपर्युक्त में कोई नहीं
उपबंधों के संशोधन के लिए केवल संसद का विशेष बहुमत पर्याप्त है। राज्यों की उपस्थिति तथा मतदान करने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से इस प्रकार का संशोधन किया जा सकता है अर्थात भारत के संविधान के लगभग सभी उपबंध में संशोधन विशेष बहुमत के माध्यम से जिसे दो तिहाई का बहुमत कहा जाता है संशोधन किया जा सकता है।