मुगलकालीन स्थापत्य कला में विद्यमान निम्नलिखित लक्षणों में से कौन-सा लक्षण मूलत स्थापत्य का लक्षण हैं ? A.मीनारें B.गुम्बद C.पशु-पक्षियों के चित्र D.बुर्ज
मुगल काल को 'द्वितीय क्लासिकल युग' कहा जाता है। मुगलकालीन स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषता यह है कि इस काल में पहली बार आकार एवं अलंकरण की विविधता का प्रयोग निर्माण के लिए पत्थर के अलग प्लास्टर एवं पच्चीकारी या पित्रड्यूरा का प्रयेाग किया गया।