भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है ? A. मार्ले-मिण्टो सुधार 1909 B. मॉण्टेग्यू - चेम्सफोर्ड अधिनियम 1919 C. भारत सरकार अधिनियम 1935 D. भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम,1947
भारत सरकार अधिनियम 1935
The correct option is C भारत सरकार अधिनियम, 1935 1935 के भारत सरकार अधिनियम : वर्तमान संविधान केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों के वितरण के लिए इस अधिनियम की योजना का पालन करता है भारत कनाडा के उदाहरण का अनुसरण करता है।