मुर्रा,नीली रावी और जाफराबादी कैसी भैंस की नस्ल है?
नीली रावी भैंस इस नस्ल की भैंस मूल रूप से रावी नदी के किनारे की हैं, जोकि फिरोजपुर जिले के सतलज घाटी और पाकिस्तान के साहिवाल में पायी जाती हैं। इनका सिर छोटा और दोनों आंखों के बीच छोटा गड्ढा होता है। इनके नर भैंसों को भारी काम के लिए प्रयोग किया जाता है। इनकी औसत उत्पादन क्षमता 1500-1800 किलोग्राम प्रति व्यात होती है