दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया ? A.चिश्ती B.नक्शबंदी C.फिरदौसी D.कादिरी
कादिरी सिलसिला कादिरी संप्रदाय की स्थापना बगदाद के अब्दुल कादिर जिलानी ने 12वीं सदी में की थी। शेख मुहम्मद अल हुसैनी के पुत्र शेख अब्दुल कादिर ने पूरे भारत में इस परंपरा का प्रचार किया। कादिरी सिलसिले के सबसे प्रमुख संत शेख मीर मुहम्मद या मियां मीर थे। शाहजहां के ज्येष्ठ पुत्र दाराशिकोह इस सिलसिले का अनुयायी था।