सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (रचना) A. पदावली B. रामचरितमानस C. सूरसागर D. बीजक सूची-II (रचनाकार) 1. विद्यापति 2. सूरदास 3. तुलसीदास 4. कबीरदास A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 B.A → 1, B → 3, C → 2, D → 4 C.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 D.A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
Home हिन्दी साहित्य हिन्दी साहित्य का इतिहास भक्तिकाल Question सूची - I के साथ सूची - II का मिलान कीजिए - सूची - I सूची - II (A) प्रकृति जाके जोई अंग परी I स्वान - पूंछ कोटिक जो लागै सूधि न काहु करी I (I) सूरदास (B) बहुबिध चित्र बने कै, हरी रच्यौ क्रीडा - रास I जेहि न इच्छा झूलिबे की, ऐसी बुधि केही पास II (II) कबीरदास (C) थारो रूप देख्यां अटकी I कुल कुटुंब सजद सकल बार बार हटकी II (III) मीरा (D) गुर नित मोही प्रबोध दुखित देखि अचरन मम I मोहि उपजइ अति क्रोध दंभिहि नीति कि भावई II (IV) तुलसीदास नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए - This question was previously asked in UGC NET Paper 2: Hindi Literature Shift 1 : 26 Dec 2021 View all UGC NET Papers > (A) - (II), (B) - (I), (C) - (IV), (D) - (III) (A) - (III), (B) - (II), (C) - (IV), (D) - (I) (A) - (I), (B) - (II), (C) - (III), (D) - (IV) (A) - (IV), (B) - (I), (C) - (III), (D) - (II) Answer (Detailed Solution Below) Option 3 : (A) - (I), (B) - (II), (C) - (III), (D) - (IV) Detailed Solution सूची-। का सूची-।। के साथ सही मिलान हैं- सूची-। सूची-।। (A)प्रक्रति जाके जोई अंग परी I स्वान - पूंछ कोटिक जो लागै सूधि न काहु करी I सूरदास (B)बहुबिध चित्र बने कै, हरी रच्यौ क्रीडा - रास I जेहि न इच्छा झूलिबे की, ऐसी बुधि केही पास II कबीरदास (C)थारो रूप देख्यां अटकी I कुल कुटुंब सजद सकल बार बार हटकी II मीरा (D)गुर नित मोही प्रबोध दुखित देखि अचरन मम I मोहि उपजइ अति क्रोध दंभिहि नीति कि भावई II तुलसीदास Key Points रचनाएँ- कवि कृतियाँ कबीरदास बीजक(शिष्य धर्मदास द्वारा संग्रहित) तुलसीदास वैराग्य संदीपनी,रामाज्ञा प्रश्न,जानकी मंगल,पार्वती मंगल, रामचरितमानस,दोहावली आदि। मीरा गीतगोविन्द की टीका,नरसी जी का मायरा,राग सोरठ संग्रह,मलार राग आदि। सूरदास सूरसागर,सुरसरावली(1548ई.),साहित्य लहरी (1550ई.)। Additional Information मीराबाई-मेड़तिया के राठौर रतन सिंह की पुत्री थी।इनकी भक्ति भावना माधुर्य भाव की थी। सूरदास-कृष्ण भक्त कवि व वल्लभाचार्य के शिष्य थे।अष्टछाप कवियों में महत्वपूर्ण। तुलसीदास-रामभक्त कवि,दीक्षा गुरु-नरहर्यानंद,शिक्षा गुरु-शेष सनातन। कबीरदास-निर्गुण ब्रह्म के उपासक,भक्तिकाल की सन्त काव्यधारा के महत्वपूर्ण कवि।
ans+B