उत्तर अमेरिका महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन - सी है ? A.माउंट एवरेस्ट B.माउंट एल्ब्रुश C.माउंट मैकिन्ले D.माउंट एकांकागुआ
माउंट मैक किनले अलास्का के 'दनाली नेशनल पार्क' में स्थित है. अमरीका के भूवैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी अमरीका की सबसे ऊंची चोटी मैक किनले छोटी हो गई है. अमरीका के अलास्का में स्थित, माउंट मैक किनले की ऊंचाई पहले के मुक़ाबले 83 फीट (25.29 मीटर) कम हो गई है. इस पर्वत की ऊंचाई घट कर अब 20,237 फ़ीट रह गई है