आईसीसी ने किस क्रिकेट के प्रारूप के लिए नए नियमों की घोषणा की है?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने T20 क्रिकेट के प्रारूप के लिए नए नियमों की घोषणा की है जो कि निम्न है - धीमी ओवर रेट पर पेनाल्टी का नियम लागू किया गया है मैच के दौरान ड्रिंक्स इंटरवल भी लेने का प्रावधान किया गया है यह कानून जनवरी 2022 में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मुकाबले से लागू हुआ |, नए नियमों के तहत ओवररेट में तय समय से पीछे होने पर बाकी बचे हुए ओवर में एक बिल्डर 30 गज के दायरे से बाहर खड़ा नहीं हो पाएगा |