भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई? (A) मिथाइल आइसोसाइनेट (B) कार्बन मोनोऑक्साइड (C) नाइट्रिक ऑक्साइड (D) सल्फर डाइऑक्साइड
सही उत्तर मिथाइल आइसोसाइनेट है। भोपाल गैस त्रासदी मिथाइल आइसोसाइनेट के रिसाव के कारण हुई थी। एक यूनियन कार्बाइड संयंत्र में विषाक्त मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव भोपाल गैस त्रासदी का कारण है। 3 दिसंबर 1984 को, कीटनाशक संयंत्र से लगभग 45 टन घातक गैस मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव हुआ।