यदि किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 8 है और प्रोटॉनों की संख्या भी 8 है तब, परमाणु का क्या आवेश है?
प्रत्येक परमाणु में एक नाभिक होता है और नाभिक के चारों ओर ऋण आवेशित इलेक्ट्रोन होते हैं, जो कि विभिन्न कक्षों में चक्कर लगाते रहते हैं। नाभिक में प्रोटॉन व न्यूट्रॉन होते हैं। एक प्रोटॉन पर एक ईकाई धन आवेश पाया जाता है। परमाणु में जितने प्रोटोन होते हैं उतने ही इलेक्ट्रॉन होते हैं, जिसके कारण परमाणु उदासीन होता है। परमाणु धन आवेशित गोले का बना होता है और इलेक्ट्रॉन उसमे धँसे होते हैं। इलेक्ट्रॉन में ऋण आवेश होता है। धनात्मक और ऋणात्मक आवेश की संख्या एक-दूसरे के समान होती है इसलिए परमाणु विद्युतीय रूप से उदासीन होता है।