user image

Adarsh Singh

SSC & Railways
General Awareness
2 years ago

इस बारे में चर्चा काजिए कि 1930 तक आते-आते जर्मनी में नात्सीवाद को लोकप्रियता क्यों मिलने लगी?

user image

Vivek Singh

2 years ago

निम्नलिखित कारणों से जर्मनी में 1930 तक नाजीवाद लोकप्रिय हो गया: नाजी का प्रचार कुछ अलग था. नाज़ी सलाम, तालियों की गड़गड़ाहट और लाल बैनर के साथ स्वस्तिक लोगों को आकर्षित करता है और लोकप्रिय नाज़ी बनाता है. नाजी महामंदी के दौरान लोकप्रिय हो गए. वीमर गणराज्य ने आर्थिक गिरावट के उपाय के लिए बहुत कम कार्य किये और हिल्टर संकट समय में रहने वाले अपमानित जर्मन लोगों के उद्धारकर्ता के रूप में प्रस्तुत हुए. हिटलर के शक्तिशाली भाषण, जिसमें उन्होंने महान राष्ट्र का निर्माण करने, जर्मन लोगों की गरिमा को बहाल करने, उन्हें रोजगार देने और वर्साय संधि को पूर्ववत करने की मांग की. उपरोक्त सभी कारणों से, प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मन लोग चकनाचूर हो गए.

Recent Doubts

Close [x]