प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day)” कब मनाया जाता है? (a) 20 जुलाई को (b) 23 जुलाई को (c) 25 जुलाई को (d) 18 जुलाई को
प्रतिवर्ष 23 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1927 में एक निजी कंपनी ने मुंबई और कोलकाता में दो ट्रांसमीटरों की स्थापना की थी। रेडियो प्रसार का एक ऐसा माध्यम है जिसकी पहुंच आज टीवी और समाचार पात्र से भी अधिक है।