हाल ही में, कौन “रानिल विक्रमसिंघे” की जगह श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने है? (a) लिकामा मेथ्युज (b) निवारा कालटेकर (c) दिनेश गुणवर्धने (d) नुवान सिम्फाला
वरिष्ठ नेता दिनेश गुणवर्धने (Dinesh Gunawardena) को शुक्रवार को श्रीलंका (Sri Lanka) का नया प्रधानमंत्री (Prime Minister) नियुक्त किया गया. श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई.