हाल ही में, दिए गए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है? (a) दीपिका पादुकोण (b) नित्या मेनन (c) अनुष्का शर्मा (d) अपर्णा बालमुरली
वहीं, बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मृदुल तुलसीदास की फिल्म तुलसीदास जूनियर को मिला। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए अजय देवगन और सूरराई पोट्रू के एक्टर सूर्या को संयुक्त रूप से मिला है। अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली को सूरराई पोट्रू के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।