प्रतिवर्ष “विश्व शतरंज दिवस (International Chess Day)” किस तारीख को मनाया जाता है? (a) 20 जुलाई को (b) 22 जुलाई को (c) 24 जुलाई को (d) 18 जुलाई को
विश्व शतरंज दिवस (World Chess Day) प्रतिवर्ष 20 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन 1924 में पेरिस में की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation-FIDE) की स्थापना को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।