sumitra nandan pant kon the
सुमित्रानंदन पंत का जन्म अल्मोड़ा (उत्तर प्रदेश) के कैसोनी गाँव में 20 मई 1900 को हुआ था। इनके जन्म के कुछ घंटों पश्चात् ही इनकी माँ चल बसी। आपका पालन-पोषण आपकी दादी ने ही किया। आपका वास्तविक नाम गुसाई दत्त रखा गया था। इन्होंने बहुत से महापुरुषों के ऊपर अपनी रचनाएं लिखी हैं उनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रचना रानी लक्ष्मीबाई पर है बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी