स्थायी विकास शब्द का पहली बार प्रयोग किसने किया था
IUCN (Intervention Union For Conservation of Nature And Natural Resources) ने अपनी ‘विश्व संरक्षण रणनीति’ की रिपोर्ट में।
सतत विकास की शब्द की उत्पत्ति हमारा साझा भविष्य नामक एक पत्र में हुई थी जिसे ब्रंट लैंड आयोग के द्वारा जारी किया गया था सतत विकास शब्द का पहली बार प्रयोग नार्वे के प्रधानमंत्री ग्रो हरलेम ब्रंडटलैंड ने 1987 में किया था।