नाम तो होना मुहावरे का क्या अर्थ
नाम डुबोना मुहावरे का अर्थ . मर्यादा को नष्ट करना । आज बहुत सारे इंसान ऐसे पैदा हो चुके हैं जो दिखने मे इंसान होते हैं लेकिन उनका दिमाग पूरी तरह से शैतान का होता है। वे किसी कानून को नहीं मानते हैं। और मर्यादा को तार तार करना अपना धर्म मानते हैं। इस प्रकार के लोगों के पास खुद का दिमाग होता है लेकिन वे इसको एक कोने के अंदर रखते हैं और डेटाबेस के अंदर किसी दूसरे के डेटा को भरकर काम करते हैं।