टेप-रिकॉर्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए? [A] घड़ी [B] चुम्बक [C] बिजली का स्विच बोर्ड [D] रेडियो
Answer : चुंबक के पास Explanation : टेप रिकॉर्डर को चुंबक के पास नहीं रखना चाहिए। चूंकि टेप रिकॉर्डर चुंबकीय क्षेत्र के सिद्धांत पर कार्य करता है। इसलिए यदि टेप रिकॉर्डर किसी चुंबक के पास रखा जाता है तो टेप रिकॉर्डर के चुंबकीय क्षेत्र तथा चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र का व्यतिकरण होता है तो टेप रिकॉर्ड की कार्य पद्धति में व्यवधान उत्पन्न होता है।