बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री कौन हैं?
गणप्रजातंत्र बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ( बांग्ला:বাংলাদেশের প্রধানমন্ত্রী, बाड़्ग्लादेशेर प्रोधानमोन्त्री), बांग्लादेश के राजप्रमुख के तौर पर स्थापित एक राजनैतिक पद है। बांग्लादेश की मंत्रीपरिषद शासित अथवा संसदीय सरकारी व्यवस्था में बांग्लादेश के राष्ट्रप्रमुख बांग्लादेश के राष्ट्रपति, राष्ट्रप्रमुख, वहीं, प्रधानमंत्री, सरकार प्रमुख अथवा राजप्रमुख होते हैं। प्रधानमंत्री व मंत्री परिषद सम्मिलित रूप से देश को प्रशासित एवं सरकारी तंत्र को नियंत्रित करते हैं। प्रधानमंत्री, मंत्रीपरिषद के प्रमुख होते हैं जो मिलकर सरकार की नीति निर्धारित करती है एवं राष्ट्रीय संसद के समक्ष निर्वाचित सरकार की नीतियों को प्रस्तुत करती है। साथ ही, समस्त मंत्रीपरिषद, सदन में सरकार की योजना व नीतियों की प्रस्तुति बचाव के लिए जिम्मेदार होते हैं। गणप्रजातंत्री बांग्लादेश के प्रधानमंत्री গণপ্রজাতন্ত্রী বাংলাদেশের প্রধানমন্ত্রী, प्रधानमंत्रिज्ञ मानक  प्रधानमंत्रिज्ञ प्रतीक  पदस्थ शेख हसीना 6 जनवरी 2009 से शैलीमाननीयआवासगणभवन, ढाका,  बांग्लादेशअधिस्थानप्रधानमंत्री कार्यालय, तेजगाँव, ढाकानियुक्तिकर्ताबांग्लादेश के राष्ट्रपतिअवधि कालप्रधानमंत्री पारंपरिक तौर पर विजयी दल के नेता होते है। उनके कार्यकाल सीमामुक्त है।उद्घाटक धारकताजुद्दीन अहमदगठन17 अप्रैल 1971; 51 वर्ष पहलेवेबसाइटhttp://www.pmo.gov.bd/ प्रधानमंत्री बांग्लादेश की एकसदनीय राष्ट्रीय संसद में बहुमत दल के नेता एवं सदन में सत्तापक्ष के नेता भी हैं। प्रधानमंत्री को कार्यकाल की शपथ बांग्लादेश के राष्ट्रपति द्वारा दिलाई जाती है।
7217