अंग्रेजी कैलेंडर को किसने बनाया और यह कब से लागू हुआ
Gregorian Calendar Origin and History: क्रिसमस को एक दिन तय करने के लिए 15 अक्टूबर 1582 को अमेरिका के एलॉयसिस लिलिअस ने ग्रिगोरियन कैलेंडर शुरू किया . इस कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है.
उस साल के कैलेंडर में ये 10 दिन गायब हैं. यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि नया ग्रिगरी कैलेंडर सभी देशों ने फौरन ही इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया. खुद अंग्रेजी साम्राज्य में ही यह 1752 में चलन में आया. यानी 170 साल बाद चलन में आया.
Elosis liliyas 15octuber1582