राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को भारतीय सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित किया?
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे, सेना के तीनों सेवाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रशस्ति पत्र के अनुसार, ‘‘भारत के साथ लंबे और मैत्रीपूर्ण सहयोग को आगे बढ़ाने में उनके सराहनीय सैन्य कौशल और अथक योगदान के सम्मान में भारत के राष्ट्रपति को जनरल पूर्ण चंद्र थापा को भारतीय सेना के जनरल की मानद पदवी से सम्मानित करते हुए प्रसन्नता हो रही है।’’ थापा ने पिछले साल सितंबर में नेपाल सेना की कमान का कार्यभार संभाला था। 1980 में नेपाली सेना में शामिल हुए थापा भारत में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज और नेपाल के ‘सैन्य कमान एवं स्टाफ कॉलेज’ से ग्रैजुएट हैं। त्रिभुवन विश्वविद्यालय (नेपाल) से स्नातक की डिग्री लेने के अलावा उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में मास्टर की डिग्री ली है। उन्होंने 39 वर्ष के अपने सेवाकाल के दौरान इन्फैंट्री बटालियन, इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाली और वैली डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग तथा सैन्य मुख्यालय में सैन्य सचिव के पद पर रहे। विदेश सेवा के तहत उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के बैनर तले गोलान पहाड़ी, लेबनान और पूर्व युगोस्लाविया में सेवा दी।