रंगोली कहां की प्रमुख लोक कला है?
रंगोली भारत के किसी भी प्रांत की हो, वह लोक कला है, अतः इसके तत्व भी लोक से लिए गए हैं और सामान्य हैं।रंगोली कला ..!! हर घर के आगे मतलब आँगन में मुख्य द्वार के सामने जमिन पर इस कला का मनोरम आविष्कार देखने को मिला । यहाँ तीज त्योहारों में ऐसी खुब सुरत रंगों से रंगोली उतारी जाती हैं । रंगोली महाराष्ट्र में उत्सव का मांगल्य, शुभता का प्रतिक माना जाता हैं ।
प्रथम भारतीय फ़िल्म 'राजाहरिश्चंद्र'के निर्माता कौन थे?
'ए मेरे वतन के लोगो' देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
भारतीय नेपोलियन की उपाधि कि से दी गई हैं?